उत्तर प्रदेश/लखनऊ पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली शुक्रवार को बख्शी का तालाब मामपुर बाना स्थित वेदम वर्ड स्कूल पहुंच। यहां पर उन्होने स्कूल की आधार शिला रखी। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत उन्होने दीप प्रज्जवलित करने के साथ किया। गणपति वंदना के साथ शुरु हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को ब्रेट ली ने खूब सराहा।यहां पर स्टूडेट ने ब्रेट ली से उनकी फिटनेस और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी तैयारियों को लेकर कई सवाल किए और बच्चों ने बैट और टी शर्ट पर आटो ग्राफ भी लिए।

ब्रेट ली के स्वागत मे छात्रो ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम
वेदम वर्ड स्कूल के उदघाटन पर क्रिकेटर ब्रेट ली ने छोटे छोटे बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खूब सराहना करी। उन्होने मंच से स्टूडेट और स्कूल स्टाफ को सम्बोधित करते हुए जैसे ही भारतीय क्रिकेटर सचिन तेन्दुलकर का नाम लिया तो वहां पर उपस्थित सभी लोगों खुद को तालियां बजाने से नही रोक सके। स्टूडेट की मांग थी कि ब्रेट ली से उनको आटो ग्राफ मिल जाए। जिसके बाद कई स्टूडेट को उन्होने बैट और बॉल के साथ टी शर्ट पर आटो ग्राफ दिए। इस मौके पर वेदम वर्ड स्कूल का डायरेक्टर ग्रुप निखिल जैन,आदित्य गोयल और श्री राम अग्रवाल के साथ प्रिसपल साफिया उस्मानी,टीचर,स्टूडेट शामिल रहे।