उत्तर प्रदेश/लखनऊ ,बख्शी का तालाब इलाके के टिकारी गांव स्थित बी एन पब्लिक स्कूल में रविवार को हिन्दी व्याकरण गणित,अग्रेजी,कम्पयूटर,ई कामर्स,वातावरण,सौरमंडल,शरीर के आन्तरिक अंग उनके कार्य,हमारी पृथ्वी सहित पूरा कार्यक्रम ही शिक्षा दीक्षा पर आधारित प्रस्तुतिकरण को उपस्थित अभिभावकों ने खूब सराहा। ग्रामीण परिवेश के बीच अंग्रेजी में अपने विषयों के बारे जानकारी देते देख उन बच्चों के माता—पिता अविभूत हुए। एक के बाद एक विषय पर आधारित क्लास की विषय वार प्रस्तुतिकरण में स्कूल के शिक्षकों की मेहनत दिखी।
अपने बच्चे को अग्रेजी बोलते देख मम्मी पापा खुशी से फूले न समाए

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ साल भर शिक्षकों ने अपनी अपनी क्लास में बच्चों के लिए उनके सभी विषयों पर जो परिश्रम किया वह न केवल नोटबुक और रिजल्ट कार्ड पर बल्कि रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों में दिखायी दिया।मौका था कुम्हरावा के टिकरी स्थित बी एन पब्लिक स्कूल वार्षिकोत्सव का जहां पर प्रस्तुतिकरण के दौरान जिन अभिभावकों के बच्चे मंच पर आकर विषय का प्रस्तुतिकरण करते उनके मम्मी पापा खुशी से फूले नही समा रहे थे। वह खुश भी क्यों न हो आखिर उनके बेटे की प्रस्तुति पर सैकडों उपस्थित जन समूह की तालियां बज रही है। चकाचक यूनीफार्म पहने बच्चे पूरे भाव और स्मरण शक्ति और भरपूर अनुशासन कार्यक्रमों पर अमिट छाप छोड रही थी।
शिक्षकों ने खूब की मेहनत,खूब मिली तालियां

इस मौके पर प्रमुख तौर पर प्रधानाचार्य अंशुमान पाण्डेय,रिया यादव,आरती यादव,पिंकी रावत,मीनू शर्मा,मानकी सिंह,प्रियंका वर्मा,रेखा यादव,रेनू पाण्डेय,रुचि वर्मा,प्रियांशी पाण्डेय,अनुराग मिश्रा सहित सभी शिक्षकों को इस मेहनत को अभिभावकों और वार्षिकोत्सव में उपस्थित जन समूह की खूब तालियां मिली।,सुरेन्द्र कुमार यादव, सत्यम यादव,अजय सिंह कोटेदार,अरुण सिंह प्रधान, सुरेन्द्र कुमार यादव महाजन प्रधान,शैलेंद्र सिंह प्रधान,सभी अभिभावक, अधिकारी,शिक्षक एवं कर्मचारी समूह मौजूद रहे।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख के स्कूल संस्थापक ने किया प्रज्जवलित

स्वछता का संदेश देती नन्हे मुन्हे बच्चों की भव्य प्रस्तुतियों के साथ रविवार को कुम्हरावा टिकरी स्थित बी एन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव की भव्य शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि व पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिव दर्शन यादव के साथ संस्थापक अखिलेश यादव,राकेश यादव ने गणपति पूजन के साथ दीप प्रज्जवलित किया।