Lucknow Murder News :शराब पीने से मना कर रही पत्नी को आरोपी ने डंडे से मारा; रात भर तड़पती रही पत्नी की सुबह मौत

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम आनंदपुर मे शराब पीने से मना कर रही पत्नी को आरोपी पति ने ड़ंडोसे पीट — पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति वहां से फरार हो गया। इधर घटना की सूचना पड़ोसियो ने पुलिस दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेसूध पत्नी को हॉपिटल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

एडीसीपी साउथ अमित कुमावत के मुताबिक,

घटना को लेकर एडीसीपी साउथ अमित कुमावत ने बताया कि,18 फरवरी की सुबह उन्हे सूचना मिली की मोहनलालगंज के आनंदपुर के रहने वाले राजकुमार अपनी पत्नी को ड़डो से पीट — पीटकर बेहोश कर दिया है। जिस वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना मे संलिप्त पति राजकुमार को हिरासत मे ले लिया गया है।

पड़ोसियो के मुताबिक,

घटना को लेकर पड़ोसियो ने बताया कि, सोमवार की रात शराब के नशे मे दंपत्ति कंचन व राजकुमार मे विवाद होने लगा शोर सुनकर वो घर के अंदर गए और दोनो दंपत्ति को शोत करवाया। लेकिन थोडी ही देर मे दोनो मे फिर से मारपीट शुरू हो गई। शराब के नशे मे धुत मजदूर राजकुमार ने डण्डे से पीट— पीटकर अपनी पत्नी को घायल कर दिया। पत्नी बेसुध होकर जमीन पर गिर गई । जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। घटना की सूचना मृतका के पिता कल्लू ने पुलिस को दी।