Lucknow Crime News:ठाकुर गंज गोली कांड मामले मे शिकायतकर्ता खुद पलटा,कहानी मे आया नया मोड

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ ठाकुर गंज पुलिस ने फ़र्ज़ी फायरिंग की झूठी सूचना का खुलासा किया है। जिसके बाद अब कहनी मे नया मोड आ गया है। गौरलब है कि, चार फरवरी का ठाकुर गंज के रहने वाले शिकायतकर्ता राज ने बीते दिनो ठाकुरगंज थाने मे फायरिंग की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले मे पुलिस लगातर आरोपियो की तलाश कर रही थी। जिसके बाद शनिवार को दो आरोपियो को पुलिस ने पकड़ा और अपने साथ थाने ले आई।

शिकायतकर्ता खुद पलटा

लेकिन जब पुलिस ने शिकायतकर्ता राज को थाने बुलाया तो दोनो आरोपियो को देख शिकायतकर्ता अपनी बात से पलट गया। इसके बाद कहानी मे नया मोड़ आ गया । राज ने सारी सच्चाई खुद ही उगल दी। उसने बताया कि,चार फरवरी को दुबग्गा में संचालित ug कैफ़े में उसका अमन और शुभम के साथ विवाद हो गया था। जिसके बाद उसने इन दोनो को झूठे मुकदमे मे फसाने के लिए फायरिंग की झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। हालाकि,पुलिस ने तीनो को हिरासत मे ले लिया है।