उत्तर प्रदेश/लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित राजकीय इंटर कालेज मे बोड की परीक्षा देने आए छात्रो के एक दर्जन से अधिक मोबाइल चोरी हो गए। छात्रो का आरोप है कि,सुबह आठ बजे वो पेपर देने राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे थे। कॉलेज पहुंचने के बाद छात्रो ने अपनी — अपनी बाइक की डिक्की मे अपना — अपना अपना मोबाइल फोन रख कर डिक्की को लॉक का दिया। लेकिन जब वो पेपर देखकर कॉलेज से बाहर आए और डिक्की खोला तो सभी छात्रो के मोबाइल फोन डिक्की मे नही थे। जिसके बाद छात्रो ने नजदीकी थाने मे मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है।