Theft Incident :लखनऊ मे नेपाल के पूर्व पीएम के पौत्र के घर चोरी

Share
 

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र मे रहने वाले नेपाल के पूर्व पीएम कुंवर इंद्रजीत सिंह के पौत्र यशवंत शाह के घर चोरी की घटना से परिवार परेशान है। चोर घर से सात लाख रूपये की ज्वैलरी और अन्य सामान उठा कर ले गए है। परिवार ने चोरी की शिकायत हसनगंज थाने मे दर्ज करवाई थी। लेकिन आरोप है कि,पुलिस ने उनकी शिकायत पर केश नही लिखा। हालाकि,जब मामला तुल पकड़ने लगा तो मौके पर कुछ पुलिस कर्मी पहुंचे और घर मे चोरी घटना वाले स्थान की जांच पड़ताल की। अब देखना ये है कि,शातिर चोर पुलिस के कब्जे मे कब आते है?