उत्तर प्रदेश/लखनऊ विभूतिखंड इलाके में स्थित अतिथि इन होटल में उज्बेकिस्तान की महिला का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम भी मौजूद है। पुलिस की पूछताछ मे पता चला है कि,महिला 2 मार्च को सतनाम नाम के व्यक्ति के साथ होटल पहुंची थी। लेकिन छह फरवरी को सतनाम वापस चला गया। इसके बाद से महिला अकेले थी।

अचेत अवस्था मे मिली महिला
होटलकर्मियों का आरोप है कि, सोमवार को जब वो लोग महिला को पानी व अन्य सामान देने गए थे तो सब ठीक था। लेकिन मंगलवार जब होटलकर्मी रूम में पहुंचे तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने मास्टर की से दरवाजा खोला तो महिला अचेत अवस्था में मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।साथ महिला के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की कर रही है।