उत्तर प्रदेश/लखनऊ बाजारखाला थाना के मोती झील कालोनी की एक ने विवाहिता ने ठाकुरगंज थाने पर लिखित शिकायत देकर अपने ससुराल पक्ष पर संगीन आरोप लगाए हैं। विवाहिता का कहना है कि उसने पुलिस में भी शिकायत के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।
पहले प्रेम संबंध फिर शादी
पीडिता का कहना है कि युवक सतेंद्र उसके घर के पास ही रहता था। दोनो एक दूसरे को हमेशा देखकर मुस्कुराते थे। फिर दोनो मे दोस्ती हो गई और देखते ही देखते दोस्ती प्यार मे बदल गई। लेकिन एक दिन सतेंद्र ने उसे होटल में बुलाया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर जबरन उसे पिला दिया। फिर उसके साथ जबरन संबंध बनाए। इसके बाद छह महीने तक शादी का झांसा देकर वो संबंध बनाता रहा। दोनों के घरवालों को ये बात पता चली तो मामला थाने पहुंचा। पुलिस के दबाव में ससुराल पक्ष वाले शादी को राजी हो गए और थाने के पास के ही मंदिर में युवक-युवती ने सात फेरे लिए।
जबरन शारीरिक संबध बनाने का आरोप
पीडिता का आरोप है कि शादी में उसके पक्ष से ससुराल वालों को दान-दहेज दिया गया था। लेकिन शादी के दूसरे दिन ही सास-ससुर ने पति-पत्नी को चंडीगढ़ भेज दिया। वहां किराए के कमरे में पति-पत्नी रहने लगे। सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन एक दिन सतेंद्र अपने दोस्तों को कमरे पर बुलाकर शराब पीने लगा और ऐसा वो रोज — रोज करने लगा। जब पीडिता ने इस बात का विरोध किया तो युवक उसे कमरे में बंद कर जबरन शारीरिक संबंध बनाए, जिसके बाद विवाहिता की तबीयत खराब हो गई।
बस में बैठाकर पति हुआ फरार
विवाहिता का आरोप है कि पति कुछ दिन बाद लखनऊ चलने को तैयार हुआ, उसे बस में बैठाया और खुद थोड़ी देर में आने की बात कहकर चला गया। फिर फोन पर कहा कि तुम लखनऊ चली जाओ, मैं सैलरी मिलने पर कुछ दिन में आ जाऊंगा। कई दिन बाद भी पति के न आने पर जब विवाहिता ने मकान मालिक को फोन किया तो पता चला कि पति उसी दिन कमरा खाली करके चला गया था। पति को फोन करने पर फोन स्विच ऑफ आने लगा।
ससुराल पक्ष ने धमकाकर भगाया
विवाहिता का आरोप है कि जब वो लखनऊ में अपने ससुराल पहुंची तो सास-ससुर ने धक्के मारकर भगा दिया। आरोप है कि सास-ससुर ने कहा कि हमारा तुमसे और तुम्हारे पति से कोई भी मतलब नही है। दुबारा अगर यहां आई तो जान से मार देगे।