उत्तर प्रदेश/लखनऊ के KGMU में कैसर का इलाज करा रही 32 वर्षीय महिला की सोमवार को हॉस्पिटल की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई। महिला के बिल्डिंग से पूरे KGMU मे हडकंप मच गया। आनन फानन मे पुलिस की टीम को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे मे लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
OPD में डॉ को दिखाने से पहले हुई घटना
बताया जा रहा है कि,महिला अपने पिता के साथ सोमवार को इलाज के लिए KGMU आई थी। जहां पर OPD में डॉ को दिखाने था। लेकिन उससे पहले महिला के साथ ये घटना घट गई और उसकी मौत हो गई। बता दे कि, KGMU का सर्जिकल आंकोलॉजी में लंबे समय से चल रहा था।
दीपमाला को तीन हफ्ते में एक बार केजीएमयू आना पड़ता था
बात दे कि,महिला दीपमाला का केजीएमयू के सर्जिकल ऑंकोलॉजी विभाग के डॉक्टर नसीम अख्तर की निगरानी में इलाज चल रहा था। डॉक्टर की माने तो महिला को प्राइवेट पार्ट में कैंसर था जो की एडवांस स्टेज में कैंसर होने के कारण तीन हफ्ते में एक बार बुलाया जाता था
लखीमपुर खीरी की रहने वाली है महिला
बता दे कि,महिला दीपमालाल लखीमपुर खीरी की रहने वाली है। वो काफी सालों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। सोमवार की सुबह ओपीडी में डॉक्टर को दिखाना था और वह अपने पिता के साथ केजीएमयू रविवार शाम को पहुंच गई थी और सुबह सोमवार को ही घटना हो गई ।