Health Facilities :सीतापुर में जल्द 200 जिला चिकित्सालय भवन का होगा निर्माण :डिप्टी सीएम

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि सीतापुर में 200 शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत है। 99.39 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले चिकित्सालय भवन के लिए प्रथम किश्त जारी करने की स्वीकृति राज्यपाल द्वारा प्रदान कर दी गई है।

हर मरीज का हो रहा गुणवत्तापुरक इलाज

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापरक बनाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हमारी प्राथमिकता अस्पताल में आने वाले हर मरीज को समुचित उपचार एवं दवाएं उपलब्ध कराने की है। इस दिशा में व्यापक स्तर पर कार्य चल रहा है। हम हर मरीज को गुणवत्तापरक इलाज मुहैया करा रहे हैं। प्रदेश में नए चिकित्सालयों के निर्माण भी चल रहे हैं।