Murder Case Revealed:ब्याज की मोटी रकम ना देने पर नाबालिग,लड़कियो को शारीरिक संबंध बनाने के लिए था मजबूर,दुबग्गा में सर्राफा व्यापारी हत्या कांड मे पुलिस का बड़ा खुलासा

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र मे बीते दिनो सर्राफा व्यापारी रूप नारायण सोनी की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने मामले मे तीन आरोपयो के साथ ही दो नाबालिग को भी गिरफतार किया है। घटना को लेकर डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि,बीते 18 मार्च को पवन ज्वैलरी शॉप मे चोरी हुई थी। जिसकी रिपोर्ट 19 मार्च को परिवार ने थाने मे दर्ज करवाई थी। उसके एक दिन बाद ही परिवार ने नारायण की गुशुदगी भी थाने मे दर्ज करवाई थी। मामले पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को घैला पुल का पास एक डेड बॉडी मिली जिसकी पहचान सर्राफा व्यापारी नारायण सोनी की के रूप हुई।

सीसीटीवी कैमर की मदद से पकड मे आए चोर

पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरो की मदद ली तब उसमे दिखा की चोरो ने शॉप का शटर नही तोड़ा था बल्कि चाभी से शटर खोलकर चोरी की थी। जिसके बाद पुलिस की जांच की दिशा दूसरी तरफ घूम गई और उसी दिशा मे अपना इनवेस्टीकेशन करने लगी। इस दौरान चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोर पुलिस की पकड़ मे आए। जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तब इन्होने कई चौेका देने वाले खुलासे किए। जिसने सभी को हैरत मे डाल दिया।

आरोपियो अपनी मौसेरी बहनो के साथ मिलकर रची थी मर्डर की प्लनिग

पुलिस जांच मे तीनो आरोपियो ने बताया कि,उनकी दो मौसेरी बहने ह जिन्होने ने दिसंबर 2024 मे सर्राफा व्यापारी रूप नारायण सोनी के यहां कुछ सोने के आभूषण गिरवी रखकर पैसे लिए थे। जिसका ब्याज भी हर महीने इन लड़कियो को देना पड़ता था। लेकिन मार्च महीने का ब्याज समय से ना दे पाने के कारण सर्राफा व्यापारी रूप नारायण लड़कियों को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा। मजबूर लड़कियो ने सारी बाते अपने चचेरे भाईयो को बताई। जिसके बाद पाचो ने मिलकर रूप नारायण के हत्या की साजिस रची।

लड़कियो ने फोन कर बुलाया घर पर

प्लानिग के तहत लड़कियो ने रूप नारायण को फोन कर घर पर बुलाया। फिर जब वो घर पर पहुंचा तो दोनो लड़कियो ने घर का दरवाजा बंद किया फिर ईट से कूच कूच कर रूप नारायण की हत्या कर दी। फिर लड़कियो के चचेरे भाईयो ने एंबुलेंस की मदद से शव को घैला पुल मे फेक दिया और वापस आकर शॉप् मालिक की चाभी से शॉप का ताला खोलकर सारा आभूषण लेकर फरार हो गए।