Fire Broke Out :सिल्वर अपार्टमेंट के बेसमेंट मे भीषण ने पार्किग मे खड़े वाहनो को लिया चपेट में

Share
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के हजरतगंज मे स्थित सिल्वर अपार्टमेंट के बेसमेंट मे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग पार्किग एरिया तक पहुंच गई। जिससे पार्किग एरिया मे खड़ी करीबन 11 दो पहिया और चारपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। मौके पर फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना दी गई।

एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने मोटर फायर इंजन से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दे कि,जब बेसमेंट मे आग लगी तब उसके उपर के पांच फलोर मे मौजूद लोगो को सबसे पहले सकुशल बाहर निकाला लिया गया था।