Waqf Board :मैं वक्फ बोर्ड का हिस्सा रहा हूँ वक्फ बोर्ड में मैने सिर्फ मुकदमे बाजी के अलावा कुछ नही देखा: आरिफ मोहम्मद खान राज्यपाल बिहार

Share

उत्तर प्रदेश/बिहार के राज्यपाल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ बोर्ड को लेकर एक बयान दिया जो इन दिनो सुर्खियां बटोर रहा है। राज्यपाल आरिफ मोहम्म्द ने कहा कि मेरे पास वक्फ मंत्रालय रहा है उत्तर प्रदेश मे। मैने सिर्फ मुकदमे बाजी के कुछ भी नही है। उन्होने कहा कि 1986 मे मुस्लिम वुमेन प्रोटेक्शन एक्ट पास हुआ था। इसमे मैने इस्तीफ दिया था। इस एक्ट मे कहा गया था की अगर तलाक शुदा महिला ​को देखने वाला कोई नही है तो उसको वक्फ बोर्ड से महाना भत्ता दिलाया जाएगा।

किसी भी वक्फ बोर्ड ने एक पैसे का भी प्रावधान नही किया है:आरिफ मोहम्मद खान

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि दो साल के बाद मैने पार्लियामेंट मे ये प्रश्न किया था कि किस— किस वक्फ बोर्ड ने इन तलाक शुदा महिलाओ को कितने कितने पैसे देने का प्रावधान किया? और अब तक कितना पैसा दिया गया? जिसका जबाब आया किसी भी वक्फ बोर्ड ने एक पैसे का भी प्रावधान नही किया। ना किसी को कोई पैसा दिया गया। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास इतनी प्राप्र्टी लेकिन उनके पास किसी को तनख्वाह देने के लिए पैसे नही। यानी की इसका सीधा सा मतलब है कि नही ना नही गड़बड है। इसीलिए उसके सुधार की आवश्कता है।