उत्तर प्रदेश/लखनऊशनिवार की रात बदमाशों ने सीडीआरआई कर्मी अनुज कुमार को सेवा हास्पिटल के पास असलहे के बल पर अगवा कर लिया। उससे चेन अगूठी औन नकदी मोबाइल लूट के बाद काकोरी ब्रिज के पास फेेककर फरार हो गए। पीडित ने ससुराली जनों की मदद से सैरपुर पुलिस से शिकायत करके कार्यवाही की मांग की है।
डयूटी से सिधौली बिजूआमउ जा रहा कर्मी
सीतापुर जनपद के सिधौली बिजुआमउ गांव के रहने वाले CDRI कर्मचारी अनुज कुमार एसी सेक्सन में काम करते है। उनका आरोप है कि वह डयूटी से निकलकर सेवा हास्प्टिल सैरपुर के पास हाइवे किनारे खडे थे। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उनको असलहे के बल पर अगवा कर लिया। चार पहिया वाहन से अगवाकर बदमाशों ने उनकी पिटाई भी किया।
नकदी,चेन और अंगूठी के साथ मोबाइल लूट लिया
वाहन के अंदर ही बदमाशों ने उनसे सोने की अंगूठी चेन,मोबाइल फोन और 10 हजार रुपए नकदी लूट लिया। इसके बाद अनुज कुमार की पिटाई करके उनको काकोरी ब्रिेज के पास फेंककर फरार हो गए। यह घटना शनिवार रात दस से 11 बजे के बीच घटी है।
पुलिस वाहन ट्रेस किया,जांच जारी
थाना प्रभारी सैरपुर मनेाज कुमार कोरी ने बताया कि घटना को लेकर पीडित ने शिकायत दी है। पुलिस घटना को अंजाम दिए गए वाहन को ट्रेस किया है। जल्द ही आरोपियों को पकडकर पुलिस पूरी घटना की पर्दाफाश करेगी।