उत्तर प्रदेश/लखनऊ बिजनौर थाना क्षेत्र के नूरनगर भदरसा स्थित राज्य आपदा मोचन बल केंद्र के पास स्थित कबाड़ गोदाम मे देर रात आग लग गई। आग लगने से कबाड़ गोदाम मे रखा प्लास्टिक का सारा कबाड़ धुधु कर जलने लगा। मौके पर फायर ब्रिगड को आग लगने की सूचना दी गई। सूचना पर सरोजनी नगर फायर स्टेशन बाद में आलमबाग, हजरतगंज और पीजीआई फायर स्टेशनों से भी दमकल गाड़ियां बुलानी पड़ी। लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छह दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाया जा सका।
गोदाम के पीछे रह रहे मजदूरो ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी
बताया जा रहा है कि जिस कबाड़ गोदाम मे आग लगी थी। वो लखनऊ के रहने वाले वाहिद अली का कबाड़ गोदाम है। जिसमे काम करने वाले मजदूर गोदाम के पीछे ही झोपड़ी बना कर रहते है। जब दे रात गोदाम मे आग लगी तो आग की पलटे मजदूरो के झोपड़ी तक पहुंची। जिसके बाद मजदूरो की नींद खुली तो वो दौड गोदाम के पास आए और फौरन गोदाम मालिक को सूचना देने के साथ ही फायर स्टेशन को भी सूचना दी।
आग की घटना मे लाखो का नुक्सान
बताया जा रहा है कि,इस घटना में कबाड़ गोदाम मालिक का काफी नुकसान हुआ है। आग किस कारण से लगी ये अभी पता किया जा रहा है। हालाकि गनीमत रही कि इस आग की घटना मे कोई जनहानि नही हुई।