उत्तर प्रदेश/लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र मे एक युवक ने चापड़ दो लोगो पर हमला कर दिया। हमले मे दोनो युवक प्रियांशु व आंनद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था मे दोनो युवको को ट्रामा सेंटर लाया गया। जहा पर उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी मंदबुद्धि है। हालाकि हमला करने की वजह अभी स्पष्ट नही हुई।
डीसीपी पश्चिमी विश्वजित श्रीवास्तव के मुताबिक
घटना को लेकर डीसीपी पश्चिमी विश्वजित श्रीवास्तव के कहा कि देर रात डायल 112 पर पुलिस को ये सूचना मिली की प्रियांशु नाम के युवक पर पड़ोस के सलमान ने धारदार हथियार से प्रियाशु पर हमला कर दिया। साथ उसे बचाने आए आंनद को भी चोट आई है। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी। प्रियांशु और उसके दोस्त को केजीएमयू ले आई। जहां पर प्रियाशु का इलाज चल रहा है तो वही आंनद अब ठीक बताया जा रहा है।