Dead Body Found :दिगोई गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा मिला महिला का शव,हत्या की आशंका

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ बख्शी का तालाब के दिगोई गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे एक महिला का शव पाया गया। शव की सूचना मिलते ही बीकेटी पुलिस के साथ ही आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच मे जुट गई। आंशका जताई जा रही है कि,महिला की ट्रेन से गिरी है या फिर वो ट्रेन वो पटरी पर पहले से ही मौजूद थी। जिस कारण वो ट्रेन की चपेट मे आ गई।

शव के पास से मिले…

मृतका कुर्ता और जींस पहने हुए थी। पुलिस को शव के पास से कुछ कपड़े भी बरामद हुए है। शव के सर व पैरों मे चोट के निशान मिले भी मिले है। ट्रेन की चपेट मे आने से पंजे भी कट गए है। जिसके बाद हत्या की भी आशंका जताई जा रही ​है। हालाकि,पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर जांच पड़ताल कर रही है।

महिला की नहीं हो सकी शिनाख्त – पुलिस

बीकेटी थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 45 वर्ष है। हालाकि उसके शव की अभी तक शिनाख्त नही हो सकी ​है। जल्द ही शव का शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।