Start Of The Campaign :अंबेडकर जयंती से प्रदेश भर मे ऑपरेशन दलित’मुहिम की होगी शुरुआत

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ भाजपा प्रदेश भर मे ऑपरेशन दलित’मुहिम की शुरुआत करने जा रही है। ऑपरेशन दलित’मुहिम की शुरुआत अंबेडकर जयंती से होगी। जिसमे जिलेवार बस्ती,मोहल्लों में गोष्ठियां बनाई जाएगी। जिस से कांग्रेस को घेरने का प्रयास भाजपा करेगी। सीएम योगी की मौजूदगी में होने वाले इस प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजन मे दलितों को कांग्रेस-BJP के बीच का फर्क समझाया जाएगा।

दलित आइकन के सम्मान में मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती

अंबेडकर जयंती 2025 14 अप्रैल को दलित आइकन के सम्मान में मनाई जाएगी, जिन्होंने अपना सारा काम और जीवन मजदूरों, महिलाओं और अछूतों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। डॉ. बीआर अंबेडकर ने न केवल देश को अपना संविधान दिया, बल्कि भारत के केंद्रीय बैंकिंग संस्थान, भारतीय रिजर्व बैंक के गठन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।