Sucide:शिल्पी आत्महत्या मामले मे पति की गिरफ्तारी सास— ससुर की तलाश जारी

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ माल थाना क्षेत्र मे बीते दिनो महिला शिल्पी के आत्महत्या के बाद सोमवार को पुलिस ने शिल्पी के पति संजय को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी के अन्य तीन सदस्यो की भी पुलिस तलाश कर रही है।

भाई ने दर्ज करवाया था मुकदमा

बता दे कि,मृतका के भाई सचिन ने जीजा संजय और बहन के सास ससुर व देवर पर प्रताणित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस आरोपियो की तलाश मे जुट गई थी। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पति संजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।