India's No. 1 News Channel
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के अमीनाबाद स्थित मोहन मार्केट में भोर सुबह आग लगने से मार्केट धुधुकर जलने लगी। सूचना पर दमकल की कई गाड़ियो मौके पर मौजूद है। लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पुलिस टीम भी मौजूद है।