उत्तर प्रदेश/लखनऊ में सेंट डोमिनिक साविओ कॉलेज के बाहर हिंदू महासभा के लोग जोरदार प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि इस सेंट डोमिनिक साविओ कॉलेज मे पिछले तीन महीने से हिंदू छात्र — छात्राओ को परेशान किया जा रहा है। अगर हिंदू छात्र — छात्रा कालेज मे टीका लगाकर और हाथ मे कलावा बांधकर आते है। तो उन्हे धमकाया जाता है। इतना ही नही ऐसे बच्चो को परीक्षा में फेल भी किया जा रहा है।
कालेज की आड़ मे धर्मानंतरण का चल रहा खेल
शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि इस सेंट डोमिनिक साविओ कॉलेज का प्रिंसिपल शिक्षा की आड़ मे धर्मांतरण का गंदा खेल — खेल रहा है। जिससे कई हिंदू छात्रो का जीवन नरक हो सकता है। इसलिए इसे रोकना जरूरी है।