UP Weather Update : यूपी के बीस जिलो मे भारी बारिश की चेतावनी,बदलते मौसम से हो जाए सावधान

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। यूपी के कई जिलो मे गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कुछ जगहों पर तेज हवा और भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के करीब 20 से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार हैं। तो कही पर हल्की बारिस लोगो के लिए उमस पैदा करेगी। जिससे लोगो को सर्दी, जुकाम, बुखार भी हो सकता है। कुछ जिलो मे ज्यादा बारिश होने की संभावना है। जिससे वहा पर जल भराव जैसी समस्या हो सकती है। सोमवार को मौसम की बदलती करवट लोगो के लिए मुसीबत पैदा करती दिखाई दे रही है।

इन जिलो मे भारी बारिस की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और सोनभद्र में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं रायबरेली, जालौन, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात और कानपुर, बांदा, झांसी, ललितपुर, संत रविदास नगर, हमीरपुर, महोबा और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

कैसा रहेगा यूपी मे अलगे एक सप्ताह तक मौसम

स्काई वैदर के मुताबिक, सोमवार से ​रविवार के बीच मौसम करवट बदलता रहेगा । कही हल्की धूप के साथ बारिश ​होगी।
कुछ जिलो मे न्यूनतम तापमान 26C और अधिकतम तापमान 33C तक रहेगा। मंगलवार को यूपी के कई जिलो मे तापमान 32° से 27°​ सेल्सियस तक रहेगा। जबकी बुधवार, बृहस्पतिवार,शुक्रवार शनिवार और रविवार को बारिस और तेज धूप हो सकती है।