चावल मिलों को नॉन हाइब्रिड धान कुटाई में 1% रिकवरी छूट — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा निर्णय
। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानो के लिए एक बहुत बडी खुशखबरी के बारे मे ऐलान करने की बात सामने आ रही है। जिसको लेकर किसान के चेहरो पर खुशी टपक रही है। बताया जा रहा है कि,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चावल मिलों को नॉन-हाइब्रिड धान की कुटाई पर 1% रिकवरी छूट देने का ऐलान किया है। इस ऐलान की वजह में लाखों किसानों और 2000 से अधिक राइस मिलर्स को सीधा फायदा होगा।
uttar pradesh
12:34 PM, Nov 4, 2025
Share:


CM YOGI PHOTO BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानो के लिए एक बहुत बडी खुशखबरी के बारे मे ऐलान करने की बात सामने आ रही है। जिसको लेकर किसान के चेहरो पर खुशी टपक रही है। बताया जा रहा है कि,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चावल मिलों को नॉन-हाइब्रिड धान की कुटाई पर 1% रिकवरी छूट देने का ऐलान किया है। इस ऐलान की वजह में लाखों किसानों और 2000 से अधिक राइस मिलर्स को सीधा फायदा होगा। इसके अलावा,इस फैसले की वजह से जिससे निवेश और रोजगार को भी प्रोत्साहन मिलेगा। योगी सरकार के इस फैसलो को लेकर किसाने के द्वारा बहुत ही खुशी देखना को मिली है। योगी सरकार के ऐलान के बाद लोगो का विश्वास योगी सराकर पर और भी ज्यादा अटूट हो गया है।
13-15 लाख किसानों और 2000 से अधिक राइस मिलर्स को होगा सीधा लाभ
बताया रहा है कि,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ऐलान के बाद योगी सरकार का धान कुटाई पर राहत पैकेज 1% रिकवरी छूट से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। इससे सरकारी खरीद प्रक्रिया तेज होगी। योगी सरकार का कहना है कि,उनका यह निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर बचत लाएगा। इस फैसले के बाद से अब पीडीएस के लिए बाहर से चावल की रैक नहीं मंगानी पड़ेगी। क्योकि,सरकार ने हाइब्रिड धान की कुटाई पर रिकवरी 3% की प्रतिशत छूट दे दी है। इसके अलावा,योगी सरकार ने कहना है कि, योगी सरकार ₹167 करोड़ की प्रतिपूर्ति देगी। प्रतिवर्ष सरकार लगभग ₹100 करोड़ की प्रतिपूर्ति करती है।

