यूपी में बारिश और बिजली गिरने से 10 की मौत 13 झुलसे
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और बिजली गिरने से 10 की मौत और 13 लोगो झुलसने की बात सामने आई है। है। कुदरत के इस कहर के दौरान हर ओर तबाही ही मची हुई। बताया जा रहा है कि,जौनपुर में बिजली गिरने की वजह से सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत हुई है।सोनभद्र में घर पर गिरी पर बिजली बिरने की वजह से 13 साल की अंशिका की मौत हो गई। मिर्जापुर में जंगल से लकड़ी ला रही महिला की दर्दनाक मौत हुई।
lucknow
1:04 PM, Sep 18, 2025
Share:


SKETCH BY-GOOGLE
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और बिजली गिरने से 10 की मौत और 13 लोगो झुलसने की बात सामने आई है। है। कुदरत के इस कहर के दौरान हर ओर तबाही ही मची हुई। बताया जा रहा है कि,जौनपुर में बिजली गिरने की वजह से सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत हुई है।सोनभद्र में घर पर गिरी पर बिजली बिरने की वजह से 13 साल की अंशिका की मौत हो गई। मिर्जापुर में जंगल से लकड़ी ला रही महिला की दर्दनाक मौत हुई। वही दूसरी ओर अहुगी कला गांव में 5 लोग बिजली से झुलसे। यूपी के कई जिलों में आफत बारिश और बिजली गिरना बनी हुई है। इस तरह की स्थिति को लेकर लोगो के अंदर डर का माहौल हो गया। कई लोगो के पास जान है लेकिन रहने के लिए घर नही बचा है। भारी बारिश के चलते बाढ की वजह से लोगो की दुनिया ही उजड गई।