गाजीपुर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सनबीम स्कूल महराजगंज में 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा की चाकू घोंपकर हत्या
गाजीपुर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सनबीम स्कूल महराजगंज में 10 वीं के छात्र आदित्य वर्मा की बडी ही बहरेमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। इस घटना ने हर ओर हडंकप मचाकर रख दिया है। आदित्य की इस तरह मौत होने जाने के बाद अभिभावकों में भय का माहौला बना हुआ है।इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन पर आदित्य के माता — पिता के द्वारागं भीर आरोप लगाए गए है।
uttar pradesh
12:24 PM, Aug 23, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश।गाजीपुर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सनबीम स्कूल महराजगंज में 10 वीं के छात्र आदित्य वर्मा की बडी ही बहरेमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। इस घटना ने हर ओर हडंकप मचाकर रख दिया है। आदित्य की इस तरह मौत होने जाने के बाद अभिभावकों में भय का माहौला बना हुआ है।इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन पर आदित्य के माता — पिता के द्वारागं भीर आरोप लगाए गए है।
बेटे की मौत को कौन — सी मां देख पाएगी
सनबीम स्कूल महराजगंज में पढ़ने वाले 9वीं के छात्रों ने आदित्य की इतनी बहरेमी से हत्या की हैं। बृहस्पतिवार को मृत छात्र के परिजन डीएम और एएसपी ग्रामीण से मिलने पहुंचे। इस दौरान भारी संख्या में रिश्तेदार और ग्रामीण भी साथ रहे। इस दौरान आदित्य की मां ने बिलखते हुए अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई । सोचकर भी दिल रो पडता है कि,आदित्य के माता पिता पर क्या बीती है। उन्होने अपने घर का चिराग खोया है। उनकी तो सारी दुनिया ही उनका बेटा होगा। मगर एक ही पल में उनकी सारी दुनिया ही खत्म हो गई। आदित्य की मां आंचल फैलाकर रोती रही। जिसको देखकर हर किसी की आंखो में पानी आया है। एक मां जिससे अपने बेटे को अपने हाथो से कभी खाना खिलाया होगा। कभी प्यार से डाटा और मारा होगा। लेकिन हमेशा उसकी चिंता में रात भर जागी होगी। जब उसकी आंखो के सामने उसके बेटे की लाश पडी होगी। तब उसके दिल पर क्या बीती होगी।
परिजनो ने आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाने की मांग की
विज्ञापन
मृतक आदित्य के परिवार के लोगों ने डीएम और एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई।आदित्य की मां गुड़िया ने कहा कि, मुझे इंसाफ चाहिए। जिस तरह मैं दर्द में हूं। वैसे दोनों आरोपी भी दर्द झेलें। आरोपी छात्रों को आजीवन कारावास कर जेल में बंद रखें।आदित्य की मां ने कहा कि, मेरे बेटे को चाकू घोंपकर आरोपी छात्रों ने मार डाला। मेरे बच्चे को बहुत दर्द हुआ होगा। आरोपियों को ऐसी सजा दें कि, वो याद रखें कि, ऐसी घटना को क्यों अंजाम दिया।
स्कूल प्रशासन पर उठे कई सवाल
आदित्य की मां गुड़िया ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, स्कूल प्रशासन की गलती और लापरवाही की वजह से उसके बेटे की मौत हो गई है। स्कूल के लोगो के द्वारा उसके बेटे को सही समय पर अस्पताल नहीं ले जाया गया। जिसकी वजह से आदित्य की तडप — तडप कर दर्दनाक मौत हो गई। अभिवाक अपने बच्चो को स्कूल पढने के लिए भेजता है। मगर इस घटना से तो अभिवाको को स्कूल प्रशसन पर से विश्वास उठाता जा रहा है। आदित्य की मां गुड़िया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, इस स्कूल में कोई अपने बच्चों का एडमिशन न कराए।