लखनऊ से लापता 20 वर्षीय अनन्या को पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद
लखनऊ से लापता 20 वर्षीय अनन्या को दिल्ली को बरामद किया गया हैं। बताया जा रहा है कि, हज़रतगंज क्षेत्र स्तिथि ऑफिस से अनन्या लापता हुई थी। जिसके बाद अनन्या के घर वालो ने हज़रतगंज थाने मे 21 अगस्त को गुमशुदगी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही पुलिस अनन्या की खोज कर रही थी।
uttar pradesh
4:39 PM, Aug 24, 2025
Share:


लखनऊ से लापता युवती दिल्ली से बरामद सौ 0 - REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ से लापता 20 वर्षीय अनन्या को दिल्ली को बरामद किया गया हैं। बताया जा रहा है कि, हज़रतगंज क्षेत्र स्तिथि ऑफिस से अनन्या लापता हुई थी। जिसके बाद अनन्या के घर वालो ने हज़रतगंज थाने मे 21 अगस्त को गुमशुदगी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही पुलिस अनन्या की खोज कर रही थी।
पुलिस ने QR कोड के ज़रिये अनन्या को किया बरामद
पुलिस ने बताया कि,उन्होने अनन्या को QR कोड के ज़रिये दिल्ली जा चुकी अनन्या को बरामद किया। बताया जा रहा है कि,अनन्या खुद ही अपने परिवार से नाराज होकर दिल्ली चली गई थी। लेकिन परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने अनन्या को महज 48 घण्टे में बरामद किया। उसके बाद सुरक्षित अनन्या को लेकर लखनऊ पहुची। जिसके बाद परिजनो को सूचित करके उसको घर वापस भेज दिया गया।
परिवार वालो ने पुलिस को किया धन्यावाद
परिजानो ने बताया कि,अनन्या परिवार के लोगो से नाराज होकर चली गई थी। अनन्या को सही सलामत खोजकर उसको घर वालो तक पहुंचाने के लिए परिवार ने पुलिस का आभार किया। पुलिस की वजह से उनकी बेटी आज उनके घर पर वापस आई है। जिसके लिए उन्होने कानून प्रशासन की खूब सराहना की।