लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में पैरामेडिकल की पढ़ाई कर रही 22 वर्षीय प्रज्ञा ने इमारत की छत से कूदकर दी जान
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना होने की बात सामने आई है। यहां पर सरयू एन्क्लेव की ई-1/905 में किराए पर रहने वाली एक युवती ने इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में बवाल मचा हुआ है कि,आखिर युवती ने इतना बडा कदम कैसे उठाया। क्या बात हो सकती है। जिसकी वजह से उसने अपनी जान दे दी।
lucknow
12:02 PM, Sep 2, 2025
Share:


पैरामेडिकल की पढ़ाई कर रही 22 वर्षीय प्रज्ञा ने इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना होने की बात सामने आई है। यहां पर सरयू एन्क्लेव की ई-1/905 में किराए पर रहने वाली एक युवती ने इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में बवाल मचा हुआ है कि,आखिर युवती ने इतना बडा कदम कैसे उठाया। क्या बात हो सकती है। जिसकी वजह से उसने अपनी जान दे दी। क्या उसके पास जान देने के अलावा,कोई रास्ता नही दिखा कि,उसने एक ही पल में अपनी सारी दुनिया को खत्म कर दिया।
मौके पर पुलिस मौजूद
पुलिस ने बताया कि,कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि,सरयू एन्क्लेव की ई-1/905 में किराए पर रहने वाली एक युवती ने इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि, युवती डिप्रेशन से पीड़ित थी और इसका इलाज चल रहा था। वह नौवीं मंजिल में रहती थी। प्रज्ञा पैरामेडिकल की पढ़ाई कर रही थी।
सीसीटीवी कैमरों में घटना कैद
घटना के पास में सीसीटीवी कैमरों में घटना कैद हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच — पडताल करने पर मृतका की पहचान 22 वर्षीय प्रज्ञा पुत्री सरोज कुमार निवासी ग्राम साहलूद्दीनपुर जिला जौनपुर के रूप में हुई। युवती यहां परिवार के साथ रहती थी। परिजनों ने अभी तक कोई किसी पर भी आरोप नहीं लगाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई।