सऊदी अरब में भीषण हादसा, उमरा जा रही 42 भारतीयों की बस तेल टैंकर से टकराई,प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री दुखी
सऊदी अरब से एक दर्दनाक हादसा होने की घटना उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि, भीषण सड़क हादसे में कम से कम 42 भारतीय उमरा यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। यह घटना मक्का से मदीना जाते समय मुफरीहत के पास हुई, जहाँ उमरा तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस सोमवार तड़के एक खड़े डीजल टैंकर से टकरा गई। जिसकी वजह से बस में आग लग गई। इस घटना ने चोरो ओर बवाल मचाकर रख दिया।
lcuknow
3:59 PM, Nov 17, 2025
Share:


सऊदी अरब में भीषण हादसे में 42 भारतीय यात्रियों की मौत सौ0 RExpressभारत
उत्तर प्रदेश। सऊदी अरब से एक दर्दनाक हादसा होने की घटना उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि, भीषण सड़क हादसे में कम से कम 42 भारतीय उमरा यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। यह घटना मक्का से मदीना जाते समय मुफरीहत के पास हुई, जहाँ उमरा तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस सोमवार तड़के एक खड़े डीजल टैंकर से टकरा गई। जिसकी वजह से बस में आग लग गई। इस घटना ने चोरो ओर बवाल मचाकर रख दिया। लोगो के द्वारा इस मामले को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है।
हादसे के समय सभी यात्री रहे थे सो
बताया जा रहा है कि,बस मे सवार ज्यादातार यात्री भारत के तेलंगाना राज्य, विशेषकर हैदराबाद के रहने वाले बताए जा रहे है। सूत्रो के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि, बस में तुरंत आग लग गई। माना जा रहा है कि, कई यात्री उस समय सो रहे थे।जिससे उन्हें भागने का बहुत कम मौका मिला। जिसकी वजह से उनकी बस में जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बेहद ही दुखद बताई जा रही है। क्योकि,हादसे में 42 भारतीय लोगो ने अपनी जान गवाई है। जिसको लेकर लोगो के द्वारा शौक व्यक्त किया जा रहा है। इस घटना ने भारत के लोगो के दिलो को दहला कर रख दिया है।
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जताया दुख
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसे में 42 भारतीय उमरा यात्रियों के मारे जाने की घटना पर दुख व्यक्त किया है। भारतीय दूतावास और तेलंगाना सरकार ने प्रभावित परिवारों को जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।उनका कहना है कि,यह उन परिवारो के लिए एक बेहद ही नाजुक समय है जिन्हाने ने अपने परिवार के सदस्यो मे किसी न किसी को खो दिया है। उन परिवारो पर क्या बीत रही होगी। उनके दर्द का अंदाजा हम लोग नही लगा सकते है। लेकिन उनके दुख मे शामिल तो हो सकते है। इसीलिए उन सभी परिवार को सरकार के द्वारा जितनी हो सकेगी। उतनी मदद की जाएंगी।
मारे जाने वाले लोगो की पहचान अभी तक अंजान
बस पूरी तरह जल जाने के कारण पीड़ितों की पहचान करना बेहद मुश्किल है। जिसकी वजह से अभी तक बस मे जलकर जिनकी मौत हुई है। उनकी पहचान सामने नही आयी है। लेकिन स्थानीय एजेंसियां और भारतीय अधिकारी पीड़ितों की पहचान की पुष्टि करने में जुटे हुूए हैं। इसके साथ भारतीय अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ मिलकर मामले की जांच और पीड़ितों के परिवारों को सहायता सुनिश्चित करने के लिए समन्वय कर रहे हैं।
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी सौ0 RExpressभारत
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने दी श्रद्धांजलि
सऊदी अरब में हुए भीषण हादसे में 42 भारतीय उमरा यात्रियों के मारे जाने की खबर को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने दुख व्यक्त करते हुए उन लोगो की आत्मा को शांति मिलने के लिए श्रद्धांजलि दी।

