गुजरात में 43 साल पुराना पुल टूटा,10 लोगो की मौत
/गुजरात से एक दुखद हादसा होने की खबर समाने आई है। यहां पर वडोदरा में 43 साल पुराना पुल टूटा गया है। इस हादसे में एक के बाद एक पुल पर सवार गाडिया नीचे नदी में गिरने लगी।पुल के टूटने की वजह से अभी भी एक टैंकर फंसा हुआ है।घटना के दौरान पुल के नीचे पांच वाहन गिरे है।इस दुखद हादसे में हर किसी की आंखो को नम किया है।
UTTAR PRADESH
12:37 PM, Jul 9, 2025
Share:


पुल टूटा एक टैंकर अभी भी फंसा फोटो— ( मीडिया ग्रुप )
उत्तर प्रदेश/गुजरात से एक दुखद हादसा होने की खबर समाने आई है। यहां पर वडोदरा में 43 साल पुराना पुल टूटा गया है। इस हादसे में एक के बाद एक पुल पर सवार गाडिया नीचे नदी में गिरने लगी।पुल के टूटने की वजह से अभी भी एक टैंकर फंसा हुआ है।घटना के दौरान पुल के नीचे पांच वाहन गिरे है।इस दुखद हादसे में हर किसी की आंखो को नम किया है। स्थानीय लोगो ने बताया कि, हादसा बहुत ही ज्यादा भयानक था।इस दुखद हादसे में शिकार होकर 1 बच्चे समेत नौ लोगो की दर्दनाक मौत हुई है।अभी फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
रेस्क्यू लगतार जारी] एसडीआरएफ और प्रशासन जुटा
गुजरात बडोदरा स्थित पुल हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पूरी घटना के लिए विशेषज्ञों को जांच के लिए लगाया है। उन्होने पूरी घटना की विस्त्रत रिपोर्ट मांगी है। उन्होने बताया कि,अभीतक इस हादसे में कितने लोग घायल अथवा मृत है यह ज्ञात नही हो सका है। इसके साथ ही कई वाहनों के नदी में गिरकर डूबने के सवाल पर उन्होने बताया कि लगातार रेस्क्यू लगतार जारी है। एसडीआरएफ और प्रशासन जुटा हुआ है।