लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में बिहार तस्करी कर जा रही 4691 लीटर अग्रेजी शराब पकडी गयी
लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में सुलतानपुर रोड पर कबीरपुर गांव के पास ट्रक में तस्करी करके लायी जा रही अग्रेजी शराब पकडा गया है। यहां पर अबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने ट्रक संख्या UP 32VN 7115 में अवैध रूप से ले जाई जा रही 527 पेटी कुल 14484 बोतल तथा 4691 लीटर ब्रांड इंपीरियल ब्ल्यू, मैकडॉवेल तथा वुड्समैन को बरामद किया है।
UTTAR PRADESH
2:43 PM, Jul 19, 2025
Share:


बरामद शराब के साथ चालक और परिचालक व पुलिस अबकारी टीम सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में सुलतानपुर रोड पर कबीरपुर गांव के पास ट्रक में तस्करी करके लायी जा रही अग्रेजी शराब पकडा गया है। यहां पर अबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने ट्रक संख्या UP 32VN 7115 में अवैध रूप से ले जाई जा रही 527 पेटी कुल 14484 बोतल तथा 4691 लीटर ब्रांड इंपीरियल ब्ल्यू, मैकडॉवेल तथा वुड्समैन को बरामद किया है।
उपर से लोहे का पाइप डालकर ले जायी जा रही थी शराब
ट्रक के अन्दर अग्रेजी शराब की पेटियां लगाकर उपर से लोहे का पाइप डाल दिया गया था। जिससे बाहर से देखने पर ट्रक पर पाइप लोड दिखाई दे रहा था। लेकिन जब टीम ने पूरी पडताल किया तो असलियत देखकर लोगों की आंखे फटी रह गयी।
चंडीगढ से बिहार जा रही थी शराब
चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ के रास्ते बिहार के लिए शराब की तस्करी की जा रही थी। ट्रक चालक दिनेश कुमार परमार निवासी चापा नेर थाना खांचरोद जिला उज्जैन मध्य प्रदेश तथा एवं सहायक कंडक्टर जगदीश निवासी चापा नेर थाना खान खांचरोद जिला उज्जैन मध्य प्रदेश ने पूछतांछ में पूरी बात बतायी। इनके खिलाफ गोसाईगंज लखनऊ में केस दर्ज किया गया है।