कुकरैल नदी को उसका प्राकृतिक स्वरुप वापस दिलाने के नाम पर खर्च हुए 48 लाख,काम देख निराश हुए डीएम विशाख जी
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश बख्शी का तालाब के अस्ती गांव से कुकरैल नदी के उदगम स्थल को दोबारा प्राकृतिक स्वरुप देने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा 1.48 करोड की लागत से करवाए जा रहे कार्य को देखने के लिए बृहस्पतिवार को डीएम विशाख जी अस्ती गांव पहुचे।डीएम सिंचाई विभाग के काम से यहां पर बेहद नाराज हुए।
UTTAR PRADESH
2:59 PM, Jul 3, 2025
Share:


अस्ती गांव में कुकरैल नदी को उसका प्राकृतिक स्वरुप देने में खर्च हो गए 48 लाख फिर भी जलकुम्भी सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ/मुख्यमंत्री योगी के निर्देश बख्शी का तालाब के अस्ती गांव से कुकरैल नदी के उदगम स्थल को दोबारा प्राकृतिक स्वरुप देने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा 1.48 करोड की लागत से करवाए जा रहे कार्य को देखने के लिए बृहस्पतिवार को डीएम विशाख जी अस्ती गांव पहुचे।डीएम सिंचाई विभाग के काम से यहां पर बेहद नाराज हुए। मौके पर सिचाई विभाग के मौजूद अधिकारियों से जानकारी लिया लेकिन स्थलीय निरीक्षण में दावे की हकीकत उजागर हो गई।
सिचाई विभाग ने अबतक खर्च किए 48 लाख काम निराशाजनक
अस्ती गांव में कुकरैल नदी के उदगम स्थल पर केवल तालाब खुदाई का काम ही करवाया गया। इसके बाद यहां पर कोई काम नही हुआ। ड्रेन की खुदाई का जो काम हुआ वह भी जैसे के तैसे पडा हुआ है। आउटर रिंग रोड ने ड्रेन का रास्ता बंद कर दिया। जो पुलिया पडी है वह उचाई पर है इसलिए ड्रेन का पानी इससे होकर आगे नही जा सकता है। यह ड्रेन आगे जाकर मलाक गांव होते हुए कुकरैल वन विभाग के तालाब तक पहुचती है। यहां पर जो 48 लाख रुप्ए खर्च करके काम करवाया गया वह संतोषजनक नही है। इसकी क्रास चेकिंग करने के लिए उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।
एसडीएम तीन लेखपालों की बनाएं टीम सरकारी जमीन अवैध कब्जे से मुक्त करवाएं—डीएम
डीएम विशाख जी ने एसडीएम सतीश चन्द्र त्रिपाठी को निर्देशित किया कि शुक्रवार से तीन लेखपालो की एक टीम बनाएं। यह टीम ड्रेन के बीच आने वाली सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को हटवाने का काम करेगी। यह काम जितनी जल्दी हो सके पूरा कर लिया जाए।
ड्रेन के दोनो किनारों का सौदर्यीकरण बीडीओ बीकेटी की जिम्मेदारी
अस्ती गांव से लेकर आउटर रिंग रोड तक खुद चुकी ड्रेन के दोनो तरफ सौंदयीकरण का काम बीडीओ बीकेटी पूजा पाण्डेय करवाएंगी। डीएम विशाख जी ने यह जिम्मेदारी उनको सौपी है। मौके पर मौजूद सचिव अभिलाश कश्यप ने मनरेगा से करवाए गए कार्यो के बारे में डीएम को जानकारी दिया।
ग्रामीण बोले साहब इसी कुएं के पानी में नहा ठीक हो कुत्ते के काटे लोग
डीएम विशाख जी ने अस्ती गांव का वह कुआं भी देखा जिसके पानी में नहा कर कभी कुत्ते का काटा व्यक्ति स्वस्थ्य हो जाता था। डीएम ने ग्रामीण मान्याताओ का पूरा ध्यान रखा कुएं के चबूतरे पर चढने से पहले उन्होने जूते उतारे फिर उपर चढे कुएं में झांककर देखा तो अन्दर काफी गंदगी थी। इस गंदगी को साफ करवाने के लिए नगर निगम की विशेष टीम को जिम्मेदारी सौपने के लिए कहा। ग्रामीणों से उन्होने बातचीत किया तो ग्रामीणों ने सफाई और पुरानी मान्याताओं के बारे में डीएम को जानकारी दिया।