बीकेटी के इंदौर बाग मोड पर एक बलेनो कार में 650 तोता बरामद ,पुलिस जांच में जुटी
।बीकेटी के इंदौर बाग मोड पर बीते शनिवार रात को एसटीएफ एवं वन विभाग एवं चौकी इंचार्ज इंदौर बाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग दौरान तोता तस्करी करने वाले आरोपियों के पास से कुल 650 तोता बरामद किया। इस मामले को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है।
lucknow
1:42 PM, Oct 19, 2025
Share:


बीकेटी के इंदौर बाग मोड पर एक बलेनो कार में 650 तोता बरामद किए गए सौ 0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ।बीकेटी के इंदौर बाग मोड पर बीते शनिवार रात को एसटीएफ एवं वन विभाग एवं चौकी इंचार्ज इंदौर बाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग दौरान तोता तस्करी करने वाले आरोपियों के पास से कुल 650 तोता बरामद किया। इस मामले को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है।
आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही कर भेजा गया जेल
बीकेटी वन रेंज क्षेत्र के अंतर्गत रेंजर अनुज प्रताप सिंह वन अधिकारी मनोज सिंह वन दरोगा मुबारक अली एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने यह कार्यवाही की गई। जिसको लेकर पुलिस ने तस्कारो के पास कुल 650 तोता बराम किए गए। पुलिस के द्वारा तस्कारो पर कडी कार्यवाही करके उनको जेल भेज दिया गया।