मडियांव थाना क्षेत्र मे 68 वर्षीय अधेड़ की गोली मारकर निर्मम हत्या
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। मडियांव थाना क्षेत्र में 68 वर्षीय अधेड़ की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई है। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र मे लोगो के बीच डर का माहौल हो रखा है। इस मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है मृतक की पहचान अरुण कुमार सिंह के रूप में हुई है। इनकी हत्या का आरोप घर की नौकरानी रामदेवी के पति मनोज पर लगाया गया है।घटना की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल और फॉरेंसिंक टीम घटनास्थल पर पहुंची।
lucknow
2:59 PM, Sep 9, 2025
Share:


एडीसीपी जितेन्द्र कुमार दुबे के द्वारा दी गई सूचना सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। मडियांव थाना क्षेत्र में 68 वर्षीय अधेड़ की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई है। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र मे लोगो के बीच डर का माहौल हो रखा है। इस मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है मृतक की पहचान अरुण कुमार सिंह के रूप में हुई है। इनकी हत्या का आरोप घर की नौकरानी रामदेवी के पति मनोज पर लगाया गया है।घटना की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल और फॉरेंसिंक टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस मामले को लेकर अभी फिलहाल पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि,उन्होने ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही है।
एडीसीपी जितेन्द्र कुमार दुबे के द्वारा दी गई सूचना
पुलिस ने बताया कि,अरुण कुमार सिंह के घर में काम करने वाली नौकरानी रामादेवी पत्नी मनोज पांडे भैंस मऊ क्रॉसिंग थाना बीकेटी लखनऊ के पति 40 वर्षीय मनोज पांडे के द्वारा बंदूक से गोली मारकर अरूण कुमार मिश्रा उपरोक्त की हत्या कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजदूगी में पंचायनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया। फील्ड यूनिट एवं उच्चाधिकारीगण मौके पर मौजूद हुई और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
परिजनो ने कानून से तुरंत की कार्यवाही करने की मागं
मृतक के परिजनों द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारीगणों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया,अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।