काकोरी के सकरा गांव में डकैती व चोरी करने वाले 7 बदमाश गिरफ्तार
काकोरी के सकरा गांव में डकैती व चोरी करने वाले 7 बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि,किसान के घर डकैती और 3 घरों में चोरी का मामला था। जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। चोरी के बढते मामलो को लेकर इलाके में लोगो के बीच डर का माहौल हो रखा है। लेकिन पुलिस के द्वारा कार्यवाही करने पर बदमाशों को पकड़कर जेल भेजा गया। आरोपियों के पास से भारी सामान मिलने की बात बताई जा रही है।
lucknow
2:06 PM, Sep 19, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। काकोरी के सकरा गांव में डकैती व चोरी करने वाले 7 बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि,किसान के घर डकैती और 3 घरों में चोरी का मामला था। जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। चोरी के बढते मामलो को लेकर इलाके में लोगो के बीच डर का माहौल हो रखा है। लेकिन पुलिस के द्वारा कार्यवाही करने पर बदमाशों को पकड़कर जेल भेजा गया। आरोपियों के पास से भारी सामान मिलने की बात बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियो के पास से टॉर्च, प्लास, हथौड़ा, आरी, लोहे की रॉड बरामद किया है। इसके अलावा,पुलिस ने बदमाशो से चाकू और ई-ऑटो भी जब्त ने किया है। अब लोगो के अंदर तोडी — सी राहत मिली है। लोगो के मन में सूरज की तोडी — सी किरण की तरह उम्मीद जगी हुई है कि,अब चोरो का आतंक खत्म होने की आशंका है।
इन सभी आरोपियो को पकडा गया
पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनोद वर्मा, इंद्रल, धनेश, रामखेलावन, मनोहर उर्फ दिनेश, नरेश सीतापुर निवासी और बाराबंकी निवासी विमल के रूप में हुई है। जिनको पुलिस के द्वारा पकडा गया है। चोरी के बढते मामले के बीच पुलिस के द्वारा बदमाशो के पकडे जाने के बाद अब आम जनता को तोडी — सी राहत मिली है।