रहीमाबाद के गहदों में पुजारी का मिला शव,पायी गयी पत्नी के नाम पर्ची
उत्तर प्रदेश।रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गहदों रोड पर रविवार को एक 70 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने की खबर सामने आई है। यहा पर यू शव मिलने से पूरे क्षेत्र में बवाल मचा हुआ हैं। शव की हालत को देखते हुए आशंका जताई है कि, यह आत्महत्या का मामला हैं।
UTTAR PRADESH
9:39 AM, Jul 20, 2025
Share:


70 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद फोटो सौ0 -( मीडिया ग्रुप )
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के रहीमाबाद इलाके में गहदों रोड पर रविवार को एक 70 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने की खबर सामने आई है। यहा पर शव मिलने से पूरे क्षेत्र में बवाल मचा हुआ हैं। शव की हालत को देखते हुए आशंका जताई है कि,यह आत्महत्या का मामला हैं।
शव के पास मिला शराब का पाउच ओर कीटनाशक दवाई
पुलिस ने बताया कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि,गहदों रोड पर 70 वर्षीय अधेड़ का शव पडा हुआ हैं। जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर मौजूद हुई और जांच पडताल में जुटी है। जिसके दौरान शव के पास से शराब का पाउच, कीटनाशक की दो शीशियां व सुसाइड नोट को बरामद किया गया हैं।पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
पुजारी ने पर्ची में पत्नी के लिए लिखे ये शब्द...
आपने मेरी बहुत सेवा की हैं।मगर मैं आपके लिए कुछ नहीं कर पाया। मृतक काकोरी क्षेत्र निवासी पुजारी दयाराम है पुलिस इसकी शिनाख्त करवाई है। जिसने मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखा था। पुलिस के द्वारा बताया गया कि,यह अभी तक स्पष्ट नही हुआ यह किसके के लिए लिखा गया है।
मृतक के परिजन का कोई आरोप नही—पुलिस
अधेड़ दयाराम की मौत की खबर को सुनकर उसके परिजनो का रो—रोकर हाल बुरा हो रखा हैं। पुलिस की जांच के दौरान अभी तक मृतक के परिजनो के द्वारा कोई भी बयान नही दिया गया हैं।रहीमाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि,दयाराम की मौत की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी। जिसके के बाद पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही करेगी।