छत पर कपड़ा सुखाने गई थी नौ साल की मासूम,11000 लाइन की चपेट में आकर झुलसी
बक्शी का तालाब के इलाके रुदही में शनिवार वार्ड नंबर 15 सुशील पाण्डेय जी की भतीजी 11000 लाइन की चेपट में आकर बहुत ही बुरी तरह गंभीर हालत में पहुंच गई । इस घटना ने पूरे इलाके में हडकंप मचाकर रख दिया है। रिवार पीड़ित ने बताया कि,रोज-रोज वो लोग पावर हाउस दौड़ते रहे लेकिन 6 महीने से मगर कोई कार्यवही नहीं की गई। इस तरह की लापरवाही की वजह से 9 साल की बच्ची के साथ एक बहुत ही दुखद हादसा हो गया।
lucknow
8:23 PM, Sep 13, 2025
Share:


हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई 9 साल की बच्ची सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। बक्शी का तालाब के इलाके रुदही में शनिवार वार्ड नंबर 15 सुशील पाण्डेय जी की भतीजी 11000 लाइन की चेपट में आकर बहुत ही बुरी तरह गंभीर हालत में पहुंच गई । इस घटना ने पूरे इलाके में हडकंप मचाकर रख दिया है। रिवार पीड़ित ने बताया कि,रोज-रोज वो लोग पावर हाउस दौड़ते रहे लेकिन 6 महीने से मगर कोई कार्यवही नहीं की गई। इस तरह की लापरवाही की वजह से 9 साल की बच्ची के साथ एक बहुत ही दुखद हादसा हो गया। बच्ची के परिवार वालो को तो हाल रो — रोकर बुरा हो गया है। एक मासूम के साथ इतना बडा हादसा होने की बात को सुनकर तो हर एक किसी की आंखे नम हुई है। इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा काफी ज्यादा आक्रोश दिखाई दिया है। बच्ची के साथ हुए इस खौफनाक हादसे को लेकर देखने वालो की तो रूह भी कांप गई है।

घटना को लेकर लोगो के द्वारा किया जा रहा है हंगामा सौ0 RExpress भारत
मेडिकल कॉलेज में जूझ रही है मौत और जिंदगी के बीच
बच्ची की मां रंजना पाण्डेय ने बताया कि,शनिवार की सुबह 9 बजे इनकी ममेरी बहन दृष्टि तिवारी कपडे उतारने गई थी। लेकिन मकान की छत पर 11000 के0यू0 लाइन तार निकली हुई थी। जिसकी चपेट में आकर 9 साल दृष्टि तिवारी बुरी तरह से घायल झुलझ गयी। बच्ची की ऐसी हालत को देखकर उसके परिवार वालो की तो एक पल के लिए सारी दुनिया जैसे खत्म हो गई। परिवार वाले बच्ची को इलाज ट्रामा सेंटर लेकर गए लेकिन उसकी हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही थी। जिसकी वजह से उसको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।जहां पर बच्ची की हालत डाक्टारो के द्वारा बहुत ही नाजुक बताई जा रही है। डाक्टारो ने बच्ची का एक हाथ व दोनो पैर कांटने को बोला है और उनका कहना है कि,इलाज के दौरान अगर बच्ची को कुछ हो जाता है। तो डाक्टरो के द्वारा कोई भी जिम्मेंदारी नही ली जाएगी। डाक्टारो को सीधा यही कहना है कि,बच्ची की मौत की जिम्मेदारी वो नही लेंगे।

परिवार और पडोसी वालो ने कई बार 11000 के0यू0 लाइन तार हटाने को लेकर लिखा पत्र सौ0 RExpress भारत
कई बार लोगो के द्वारा दिया गया लाइन को हटवाना का लिखित पत्र लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई
घटना को लेकर परिवार व पडोसी के लोगो को आरोप है कि,उन्होने कई बार मौत की तरह लटक रही 11000 की लाइन को हटाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियो एक्सइल साढामाऊ,एसडीओ साढामाऊ,जेई साढामाऊ को सूचना दी थी। लेकिन उनके द्वारा इस मामले को लेकर कोई भी कार्यवाही नही की गई। इतनी ही नही बल्कि विभाग के द्वारा यह भी कहा जा चुका है कि,यह लाइन नही हटेगींं। जिसके बाद लोगो ने मौजूद सभासद को भी लिखित सूचना दी जा चुकी है। लेकिन बिजली विभाग के एक्सईएन,जेई,एसडीओ साढामाऊ की घोर लापरवाही की वजह से जिसका डर था वो घटना घटित हो ही गई जिसका शिकार एक 9 साल की बच्ची को होना पडा। बच्ची मौत और जिंदगी के बीच जूझ रही है।