ईटा लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी सवार पति—पत्नी को मारी टक्कर,पति की दर्दनाक मौत,पत्नी घायल,परिजनों ग्रामीणों ने किया सीतापुर हाइवे जाम,प्रदर्शन
लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हुए सडक हादसे में स्कूटी सवार दम्पति घायल हो गए। जिसमें आईआईएम में माली का काम करने वाले 45 वर्षीय राम स्वरुप गौतम की ट्रामा सेंटर में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी गीता भी इस हादसे में घायल हो गयी जिनका इलाज एक निजी हास्पिटल में करवाया जा रहा है। हादसे के बाद शाम को लगभग पांच बजे परिजनों ने मृतक के शव को सीतापुर हाइवे पर सैरपुर थाने के सा
lucknow
5:58 PM, Sep 5, 2025
Share:


राम स्वरुप के शव को सीतापुर हाइवे पर रखकर प्रदर्शन करते परिजन व ग्रामीण सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हुए सडक हादसे में स्कूटी सवार दम्पति घायल हो गए। जिसमें आईआईएम में माली का काम करने वाले 45 वर्षीय राम स्वरुप गौतम की ट्रामा सेंटर में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी गीता भी इस हादसे में घायल हो गयी जिनका इलाज एक निजी हास्पिटल में करवाया जा रहा है। हादसे के बाद शाम को लगभग पांच बजे परिजनों ने मृतक के शव को सीतापुर हाइवे पर सैरपुर थाने के सामने रखकर हंगामा और प्रदर्शन किया। पुलिस ने मृतक के परिवार को दस लाख रुपए का मुआवजा और दोषियों पर कार्यवाही की मांग किया।लेकिन पुलिस ने यहां पर फुर्ती दिखाते हुए शव को वाहन में लादकर अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया।

अनियंत्रित और ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली बन रही हादसे का सबब
ईट लादकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने पीछे से दम्पति की स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गए और चालक उनके पैरों को रौदता हुआ आगे निकल गया। इस टक्कर में स्कूटी पर पीछे बैठी पत्नी गीता भी घायल हो गयी। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को दौडाकर पकड लिया लेकिन चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गया। ग्रामीणों का आरोप है कि,ईटा लदी ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का ससब बन रही है। रातदिन ओवरलोड ईटा लादकर दौडने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली पर कार्यवाही नही हो रही है।

सैरपुर थाने के सामने सीतापुर हाइवे पर शव रखकर प्रदर्शन
राम स्वरुप गौतम के शव का पोस्टामार्टम होने के बाद परिजनों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने शव वाहन से लाकर सैरपुर थाने के सामने सीतापुर रोड पर रख दिया। मृतक के परिवार को दस लाख रुपए का मुआवजा और दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए हुंगामा और प्रदर्शन शुरु कर दिया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने ग्रामीणों को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते सीतापुर हाइवे पर जाम लग गया।

सीतापुर हाइवे पर जाम हटवाने उतरे एसीपी बीकेटी
हाइवे जाम करने की सूचना पर एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट के साथ बीकेटी,मडियांव,सैरपुर,अलीगंज,जानकीपुरम पुलिस ने मोर्चा संभाला। इस दौरान सैरपुर की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को पुलिस ने बीकेटी की तरफ डायवर्ड करके उसे नंदना हाइवे कट से वापस लखनऊ रवाना किया। इससे आधे घंटें की मेहनत के बाद जाम से वाहन चालकों और राहगीरों को राहत मिली।
मृतक के परिवार में दो बेटे और पत्नी
एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट ने बताया कि,मृतक राम स्वरुप के परिवार में दो बेटे आयुष और सचिन है। इनकी मां घायल हुई है जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आयुष की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। चालक की गिरफतारी का प्रयास किया जा रहा है। ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस के कब्जे में है।