सिरफिरे आशिक ने प्यार के जुनून में युवती पर चलाई गोली, लखनऊ के पारा क्षेत्र की घटना
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में एक दीवाने युवक ने प्यार के जुनून में युवती का गोली मार दी। बताया जा रहा है कि,युवक ने प्यार में पागल होकर युवती के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और पूरे घर का समान तोड दिया। उसके बाद जब युवती के द्वारा इस तरह की हरकत पर विरोध किया गया। तब युवक ने युवती को दो गोली मार दी। युवती के कंधे और दूसरी हाथ में गोली लगी होने की बात बताई जा रही है।
lucknow
2:55 PM, Dec 12, 2025
Share:


युवक ने युवती के घर पर घुसकर चलाई गोली सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में एक दीवाने युवक ने प्यार के जुनून में युवती का गोली मार दी। बताया जा रहा है कि,युवक ने प्यार में पागल होकर युवती के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और पूरे घर का समान तोड दिया। उसके बाद जब युवती के द्वारा इस तरह की हरकत पर विरोध किया गया। तब युवक ने युवती को दो गोली मार दी। युवती के कंधे और दूसरी हाथ में गोली लगी होने की बात बताई जा रही है। जिसके बाद आरोपी युवती को कमरे मे बंद करके मौके से अपनी स्कॉर्पियो लेकर भाग निकला।
आरोपी ने युवती पर चलाई दो गाली
बताया जा रहा है कि,जब युवक ने युवती पर गोली चलाई थी। तब गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के पडोसी तुरंत युवती के पास पहुंचें। तब युवती खून से लथपथ अवस्था मे बुरी तरह घायल होकर पडी हुई थी। युवती की ऐसी हालत को देखकर पूरे इलाके में हडकंप मच गया। जिसके बाद युवती को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर उसका इलाज डाक्टरो के द्वारा किया जा रहा है। इस घटना को लेकर परिजनो ने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर मौजूद हुई।
प्रेम — प्रसंग के चक्कर मे मारी गोली
सूत्रो के अनुसार, घटना गुरुवार की रात करीब 2 बजे पारा थाना क्षेत्र के काशीराम कालोनी की है। यहां पर 21 वर्षीय की लक्ष्मी थापा अपनी बहन और भांजी के साथ किराए के मकान में रहती है। बहन राधिका ने बताया कि, करीब एक साल से लक्ष्मी का आरोपी आकाश कश्यप सरोजनी नगर के माना निवासी के साथ प्रेम-प्रसंग था। यह एक गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसे पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है।

