काकोरी के खानपुर मऊ गांव में बाग में काम कर रहे किसान को सांड़ ने मारकर किया घायल
लखनऊ के काकोरी इलाके में खेत में काम कर रहे किसान को सांड़ ने पटका कर घायन कर दिया। बताया जा रहा है कि,किसान काकोरी के खानपुर मऊ गांव में अपनी बाग में काम कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान सांड़ ने हमला कर दिया। हादसे में किसान को बहुत ही गंभीर चेाटे आई है। किसान की पहचान 70 वर्षीय राम भरोसे यादव के रूप में हुई है।
lucknow
2:56 PM, Sep 19, 2025
Share:


काकोरी इलाके में खेत में काम कर रहे किसान को सांड़ ने पटका सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के काकोरी इलाके में खेत में काम कर रहे किसान को सांड़ ने पटका कर घायन कर दिया। बताया जा रहा है कि,किसान काकोरी के खानपुर मऊ गांव में अपनी बाग में काम कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान सांड़ ने हमला कर दिया। हादसे में किसान को बहुत ही गंभीर चेाटे आई है। किसान की पहचान 70 वर्षीय राम भरोसे यादव के रूप में हुई है। किसान की घायल हालत को देखकर लोगो के द्वारा किसान को काकोरी मोड़ स्थित सन हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां पर किसान का इलाज चल रहा है।