वीडियोहोम
Advertisement
बड़ी खबर/न्यूज़/a few hours after the death of the wife the husband also died the bier will rise with him incident in amethi up

पत्नी की मौत के कुछ घंटे बाद पति ने भी तोड़ा दम, साथ उठेगी अर्थी, यूपी के अमेठी की घटना

अमेठी के जायस कस्बे में एक हैरान करने वाली घटना उजागर हुई है। एक ही दिन पति और पत्नी की मौत होने की वजह से पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि,मोहल्ला निखई निवासी 22 वर्षीय आकाश और उनकी पत्नी 20 वर्षीय ज्योति की मौत ने सभी के मन मे कई सवालो को उठा दिया है।

amethi

12:54 PM, Nov 6, 2025

Share:

पत्नी की मौत के कुछ घंटे बाद पति ने भी तोड़ा दम, साथ उठेगी अर्थी, यूपी के अमेठी की घटना
logo

पत्नी की मौत के कुछ घंटे बाद पति ने भी तोड़ा दम, साथ उठेगी अर्थी सौ0 RExpress भारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। अमेठी के  जायस कस्बे में एक हैरान करने वाली घटना उजागर हुई है। एक ही दिन पति और पत्नी की मौत होने की वजह से पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि,मोहल्ला निखई निवासी 22 वर्षीय आकाश और उनकी पत्नी 20 वर्षीय ज्योति की मौत ने सभी के मन मे कई सवालो को उठा दिया है। लोगो के बीच इस घटना को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है। दोनो की मौत को लेकर हर ओर बवाल मचा हुआ है। परिजनो का तो रो — रोकर बुरा हाल हो गया है।

गर्भवती पत्नी को चिकित्सकों ने कर दिया मृत घोषित

इस घटना को लेकर परिजनो ने बताया कि,पत्नी की मौत के कुछ ही घंटों बाद पति की भी मौत होने की बात परिजनो के सामने आयी। जिसके बाद परिवार के बीच कोहराम मच गया। परिवार पर पहाड टूट पडा है। क्योकि,अब दोनों की अर्थी एक साथ उठेगी। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि, ज्योति आठ माह की गर्भवती थी। मंगलवार दोपहर उन्हें प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें संयुक्त जिला अस्पताल असैदापुर, गौरीगंज में भर्ती कराया। लेकिन वहांं पर देर रात हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने एम्स रायबरेली रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्नी की मौत की खबर सुनकर आकाश सदमे में चले गए। पत्नी और बिना जन्में बच्चे की मौत की खबर ने आकाश को पूरी तरह से तोड दिया।

पत्नी की हृदयगति रुकने से मौत

बताया जा रहा है कि,पत्नी और होने वाले बच्चे की मौत की खबर आकाश बर्दाशत नही कर पाए। जिसकी वजह से बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे उनकी भी हृदयगति रुकने से मौत हो गई। मृतक के पिता सत्य प्रकाश ने बताया कि, आकाश अपनी पत्नी के बिना खुद को संभाल नहीं पाए और वो भी परिवार को छोड कर चले गए। वही दूसरी ओर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां तारावती का रो-रोकर बुरा हाल है। जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.