दुबग्गा से आईआईएम रोड पर मौरंग मंडी आ रहे दो डम्परो के बीच भीषण टक्कर
लखनऊ में रविवार को सुबह करीब चार बजे दुबग्गा से आईआईएम रोड मौरंग मंडी आ रहे दो डम्पर के बीच में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनो चालको अतीक और अजय को बहुत ही देर तक डम्पर के केबिन में फंसे रहना पडा। रहगीरो के द्वारा पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद हुई। जहां पर पुलिस के द्वारा दोनो चलाको को बाहर निकलने के लिए आगे की कार्यवाही चालू की गई।
UTTAR PRADESH
2:01 PM, Jun 29, 2025
Share:


दो डम्पर के बीच भीषण टक्कर फोटो —REx भारत।
उत्तर प्रदेश/लखनऊ में रविवार को सुबह करीब चार बजे दुबग्गा से आईआईएम रोड पर मौरंग मंडी आ रहे दो डम्पर के बीच में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनो चालको अतीक और अजय को बहुत ही देर तक डम्पर के केबिन में फंसे रहें। रहगीरो के द्वारा पुलिस ने चालक और क्लीनर को केबिन काटकर बाहर निकाला।
इलाज के दौरान क्लीनर अजय का पैर काटा
पुलिस ने घंटो तक कडी मेहनत करने के बाद दोनो को बडी क्रेन की मदद से केबिन को खीचकर उसमें से चालक और क्लीनर को बाहर निकाला। जिसके बाद दोनो को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहांं पर इलाज के दौरान डाक्टरो के द्वारा क्लीनर अजय का पैर काट दिया गया।
सैरपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार यह बताई हादसे की वजह
सैरपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि,ख्वाजा मोईनुददीन यूनिवर्सिटी के पास मौरंग लदे डम्पर का अगला टायर फट गया। जिसके बाद वह अनियंत्रित हो गया। इसी के ठीक पीछे चल रहा दूसरा डम्पर चालक नियंत्रण खो बैठा। वह आगे चल रहे मौरंग के डम्पर में पीछे से टकरा गया। पीछे वाले डम्पर के केबिन में चालक की एटी सिसेंडी कानपुर अतीक और क्लीनर हमीरपुर के रहने वाले अजय है।