चिनहट क्षेत्र में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही युवती ने की आत्माहत्या,पुलिस मामले की जांच में जुटी
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के कंचनपुर मटियारी में युवती के द्वारा आत्महत्या करने की बात उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,पीतांबरा बिहार कॉलोनी के मकान नंबर 28 की थी रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने पंखे से लटककर आत्माहत्या कर ली। इस मामले को लेकर लोगो के बीच जमकर हंगामा मचा हुआ है। लोगो के द्वारा युवती के द्वारा आत्माहत्या करने की घटना को तेजी से चर्चा हो रही है।
lcuknow
6:27 PM, Nov 8, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के कंचनपुर मटियारी में युवती के द्वारा आत्महत्या करने की बात उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,पीतांबरा बिहार कॉलोनी के मकान नंबर 28 की थी रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने पंखे से लटककर आत्माहत्या कर ली। इस मामले को लेकर लोगो के बीच जमकर हंगामा मचा हुआ है। लोगो के द्वारा युवती के द्वारा आत्माहत्या करने की घटना को तेजी से चर्चा हो रही है। सवाल उठाए जा रहे है कि,आखिर ऐसी कौन — सी वजह होगी जिसकी वजह से युवती ने किसी को बिना बताए इतना बडा कदम उठा लिया। ऐसी कौन— सी मजबूरी रही होगी। जिसकी वजह से उसने मौत को गले लगा लिया। हर ओर इस मामले को लेकर हडकंप मचा हुआ है।
परिजनो ने तोडा दरवाजा,देखा युवती का पंखे से लटका शव
बताया जा रहा है कि, मृतका सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी। सुबह कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने तोड़ा दरवाजा तोडा तब उसका शव पंखे से लटका पाया। युवती को ऐसे देखकर परिजनो की तो कुछ पलो के लिए आवाज ही नही निकली। परिजनो की तो एकदम से ही सारी दुनिया पलट गई। युवती की मौत को लेकर परिजनो पर पहाड टूट पडा है सभी को रो — रोकर बुरा हाल हो गया है। सोच के भी दिल रो देता है कि,जब उन्होने युवती को इस हालत में देखा होगा,तब उन पर क्या बीती होगी। घटना को लेकर परिजनो के द्वारा पुलिस को घटना के बारे मे जानकारी दी गई।
उपनिरीक्षक दीपक कुमार और विशाल यादव कर रहे हैं विधिक कार्रवाई
घटना को लेकर उपनिरीक्षक दीपक कुमार और विशाल यादव को जब युवती के द्वारा आत्माहत्या करने की सूचना प्राप्त हुई। तब पुलिस मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हुई। जिसके बाद शव को नीचे उतारा गया। कमरे की जांच— पडताल की गई। लेकिन युवती के कमरे से कोई सुसाइड नोट या फिर कोई ऐसा साबूत नही मिला। जिससे अंदाजा लगाया जा सके कि,उसने ऐसा क्यो किया होगा। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी फिलहाल युवती की आत्माहत्या से जुडी कोई भी बात सामने नही आयी है। इस मामले की जांच की जा रही है।

