डिप्रेशन से जूझ रही युवती ने किया सुसाइड,लखनऊ के जानकीपुरम की घटना
लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में युवती के द्वारा फंसी लगाकर सुसाइड करने की सूचना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, सोमवार की रात को युवती ने अपने कमरे के पंखे से के दुपट्टे का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। इस मामले को लेकर ग्रामीाणो के बीच हंगामा मचा हुआ है। क्षेत्र में सुसाइड के बढते जा रहे मामलो को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है। घटना को लेकर चारो ओर अफरा — तफरा का माहौल हो गया है
lcuknow
6:27 PM, Dec 9, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में युवती के द्वारा फंसी लगाकर सुसाइड करने की सूचना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, सोमवार की रात को युवती ने अपने कमरे के पंखे से के दुपट्टे का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। इस मामले को लेकर ग्रामीाणो के बीच हंगामा मचा हुआ है। क्षेत्र में सुसाइड के बढते जा रहे मामलो को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है। घटना को लेकर चारो ओर अफरा — तफरा का माहौल हो गया है।
परिजनो को युवती मिली पंखे से लटकी हुई
मृतका की पहचान 18 वर्षीय उपासना शील निवासी - वशिष्ठ पुरम, निकट ठाकुर पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम विस्तार, लखनऊ के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार बताया जा रहा है कि, सोमवार की रात मृतका को 11:00 बजे से 12:00 बजे के मध्य तक सही अवस्था में देखा गया था। फिर मंगलवार के दिन में लगभग 11:00 बजे जब कमरे का दरवाज़ा खोला गया तो देखा गया कि, युवती ने पंखे के सहारे दुपट्टे के फंदे से लटकी हुई पायी गई। जिसके बाद परिजनों द्वारा युवती का फंदा काटकर नीचे उतारा गया। लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजनो का रो—रोकर बुरा हाल हो गया है।
उच्चाधिकारियों द्वारा घटना का किया गया निरीक्षण
सुसाइड की घटना को लेकर परिजनो ने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद चौकी प्रभारी भिटौली क्रॉसिंग मय महिला उपनिरीक्षक एवं पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हुए। जिसके बाद पुलिस के द्वारा जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि,मृतका का डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। सूत्रो के अनुसार मृतका महर्षि यूनिवर्सिटी से बीए साइकोलॉजी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। घटना को लेकर ट्रॉमा सेंटर से डेथ मेमो प्राप्त हो चुका है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस परिजनो से युवती के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी हुई। जिससे पता लगाया जा सके कि,क्या सच में युवती ने डिप्रेशन की वजह से सुसाइड किया है या फिर कोई और वजह है। वर्तमान में मौके पर शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पुलिस मामले की सख्ती से जांच में जुटी हुई।

