लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर दोपहर में लगा भीषण जाम ...रहगीरो ने जताई नाराजगी
लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर मंगलवार दोपहर में तेज धूप के बीच मे लोगो का जाम ने हाल — बेहाल करके रखा है। जाम में घण्टो से स्कूल बसों से लेकर आम वाहन चालक तक सब फंसे हुए है। इस स्थिति को लेकर लोगो के द्वारा काफी ज्यादा नाराजगी जताई जा रही है। लोगो का कहना कि,परिवाहन विभाग की लापरवाही के चलते उनको घंण्टो जाम में ही फंसे रहना पडता है।
uttar pradesh
3:57 PM, Aug 12, 2025
Share:


लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर दोपहर में लगा भीषण जाम सौ0 - RExभारत।
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर मंगलवार दोपहर में तेज धूप के बीच मे लोगो का जाम ने हाल — बेहाल करके रखा है। जाम में घण्टो से स्कूल बसों से लेकर आम वाहन चालक तक सब फंसे हुए है। इस स्थिति को लेकर लोगो के द्वारा काफी ज्यादा नाराजगी जताई जा रही है। लोगो का कहना कि,परिवाहन विभाग की लापरवाही के चलते उनको घंण्टो जाम में ही फंसे रहना पडता है। जिसकी वजह से बच्चो को स्कूल की देर,कर्मचारी को काम में देर,मरीज को अस्पताल में देर हो जाती है। इस मामले को लेकर कोई भी एक्शन नही लिया जाता है। जिसकी वजह से लोगो को बहुत ही मुश्किलो का सामना करना पडता है। कई बार भीषण जाम की वजह से बडे हादसे हो जाते है। जिससे लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पडता है। जाम में फंसे रहगीरो ने बताया कि,बैरिकेडिंग हटाए बिना जाम से राहत नामुमकिन है। यह जाम तो रोज की बात है। हर दिन जाम की समस्या को लेकर यही बवाल रहता है। यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त चल रही है। बसो में फसे बच्चे अपने घर जाने के लिए परेशान है। वही दूसरी ओर लोग समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे है। कई वाहन चालक वैकल्पिक रास्ता लेने पर मजबूर हो गए है।