ठाकुगंज इलाके के मकान में लगी भीषण आग,युवक झुलसा
लखनऊ के ठाकुगंज थाना क्षेत्र के रज्जबगंज खंजर तकिया कब्रिस्तान के पास बुधवार की दोपहर लगभग 12.43 बजे मोहसिन हसन के मकान में आग लगने की बात सामने आयी है। बताया जा रहा है कि,आग बहुत ही ज्यादा भयानक लगी हुई । जिसकी वजह से आग लगने की वजह से चोरो ओर हडकंप मच गया। लोगो के बीच आग की खबर को लेकर अफरा — तफरा मच गई। इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई
lucknow
5:19 PM, Nov 19, 2025
Share:


आग बुझाते समय मकान मालिक मोहसिन हसन के हाथ और गर्दन में हल्का जल गए सौ 0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के ठाकुगंज थाना क्षेत्र के रज्जबगंज खंजर तकिया कब्रिस्तान के पास बुधवार की दोपहर लगभग 12.43 बजे मोहसिन हसन के मकान में आग लगने की बात सामने आयी है। बताया जा रहा है कि,आग बहुत ही ज्यादा भयानक लगी हुई । जिसकी वजह से आग लगने की वजह से चोरो ओर हडकंप मच गया। लोगो के बीच आग की खबर को लेकर अफरा — तफरा मच गई। इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई और जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचकर मामला संभालने की अपील की गई।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद
बताया जा रहा है कि,घर मे आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। वहां फायर ब्रिगेड की टीम ने देखा कि,आग मकान के पहले तल के एक कमरे में लगी हुई है। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने जाकर मोटर फायर रंजन संख्या 8398 का उपयोग करके आग पर काबू पाने की कार्यवाही की। उसके बाद कडी मशक्त के बाद फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आग को पूरी तरह बुझा दिया। उसके बाद मामलो को शांत कराया गया।
हादसे में कोई जनहानि नहीं
मकान के पहले तल के एक कमरे आग बुझाने के दौरान मकान मालिक 35 वर्षीय मोहसिन हसन के हाथ और गर्दन हल्के जलने की बात सामने आयी है। वही दूसरी ओर घर मे आग लगने की वजह से घरेलू सामान जैसे कि,बिस्तर और बेड आग की चपेट में आकर बुरी तरह से जलकर राख हो गए। सबसे अच्छी बात तो यह रही है कि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। जिसको लेकर कोई बडा हादसा नही हुआ है।

