लखनऊ में क्लासिक के सामने ई-रिक्शा में लगी अचानक भीषण आग,किसी को नही हुई जनहानि
लखनऊ में क्लासिक के सामने ई-रिक्शा मे आग लगने की वजह से चोरो ओर अफरा — तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि, सडक पर जा रही ई-रिक्शा में अचानक से आग लग गई। जब आग लगी हुई थी। तब ई-रिक्शा मे कोई भी सवारी उपलब्ध नही थी। जब रहगीरो ने देखा कि,बीच सडक में ई-रिक्शा मे भयानक आग लगी हुई है। तब रहगीरो ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना प्रदान की
lucknow
4:58 PM, Oct 29, 2025
Share:


लखनऊ में क्लासिक के सामने ई-रिक्शा में लगी अचानक भीषण आग सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ में क्लासिक के सामने ई-रिक्शा मे आग लगने की वजह से चोरो ओर अफरा — तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि, सडक पर जा रही ई-रिक्शा में अचानक से आग लग गई। जब आग लगी हुई थी। तब ई-रिक्शा मे कोई भी सवारी उपलब्ध नही थी। जब रहगीरो ने देखा कि,बीच सडक में ई-रिक्शा मे भयानक आग लगी हुई है। तब रहगीरो ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना प्रदान की और जल्द से कार्यवाही करने की अपील की।
मौके पर पुलिस और दमकल की टीम मौजूद
पुलिस ने बताया कि,बुधवार करीब 3:45 बजे सूचना मिले कि,क्लासिक के सामने एक ई-रिक्शा में अचानक आग लग गई। जिसके बाद पुलिस दमकल की टीम के साथ मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हुई। पुलिस ने सडक पर लोगो की भीड को हटवाया और ई-रिक्शा चालक को मौका रहते हुए उसे बाहर निकला। उसके बाद भीषण आग की चपेट में आए हुए ई-रिक्शा को दमकल की टीम के द्वारा कडी मशक्त के बाद बुझाया गया। इसके अलावा, ई-रिक्शा में बैटरी को समय रहते निकाल लिया गया। इस हादसे में किसी को भी किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।
ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने समय पर निकला बाहर सुरक्षित
ई-रिक्शा चालक की पहचान 50 वर्षीय लाल मोहम्मद के रूप में हुई। जिसको पुलिस ने बाहर सुरक्षित कर लिया था। लेकिन रिक्शा पूरी तरह से जलकर राख हो गया। चालक को कोई गंभीर चोटे नही आयी हुई है। हादसे की वजह से लोगो के बीच हडकंप मच गया था। जिसको पुलिस के द्वारा नियंत्रण में किया गया। अभी फिलहाल यातायात व्यवस्था सामान्य है और स्थिति नियंत्रण में है।

