लखनऊ के चौक क्षेत्र में लगी भीषण आग,कई झोपड़ियां जलकर राख
लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में नाले के किनारे झोपड़पट्टी में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, केजीएमयू के पीछे वाले रस्ते में नाले किनारे बनी झोपड़पट्टी में आग लग गई। जिसके बाद चारो ओर हडकंप मच गया। इस तरह झोपडी में आग लगने की वजह से धुंआ ही धुंआ चारो ओर दिखाई दे रहा , आग बहुत ही ज्यादा फैल चुकी है। जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
lucknow
3:29 PM, Dec 18, 2025
Share:


लखनऊ के चौक क्षेत्र में लगी भीषण आग सौ0 REXpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में नाले के किनारे झोपड़पट्टी में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, केजीएमयू के पीछे वाले रस्ते में नाले किनारे बनी झोपड़पट्टी में आग लग गई। जिसके बाद चारो ओर हडकंप मच गया। इस तरह झोपडी में आग लगने की वजह से धुंआ ही धुंआ चारो ओर दिखाई दे रहा , आग बहुत ही ज्यादा फैल चुकी है। जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। लोगो के बीच इस मामले को लेकर कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद
सूत्रो के अनुसार,आग लगने की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस बल के साथ मौजूद हुई। तब वहां पर जाकर पुलिस ने देखा कि,आग बहुत ही ज्यादा भयानक लगी हुई। जिसके बाद पुलिस ने लोगो का शांत कराया और उनको आग से दूर रहने को सलाह दी। उसके बाद फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई। मगर फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही पुलिस आग बुझाने के लिए पानी का पाइप लेकर जुट गयी। इतनी ही नही बल्कि,फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पुलिस खुद दौड़ भाग कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
आग पर काबू पाने को प्रयास जारी
चौक क्षेत्र के चरक चौकी इंचार्ज और कई दरोगा स्वयं आग बुझाने के प्रयासों में लगे हैं। सिपाही रमेश ने विशेष साहस दिखाते हुए फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही पानी का पाइप संभालकर मोर्चा संभाला हुआ है। आग इतनी भयाकन है कि, कई झोपड़ियां जलकर पूरी तरह राख हो गई हैं।पुलिस और दमकल विभाग की टीमें अभी भी स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद हैं

