इटौंजा क्षेत्र में सात दुकानो में लगी भीषण आग,मालिको को भारी नुकसान
लखनऊ के इंटौजा थाना क्षेत्र में रविवार की रात करीब 12:22 बजे एक दुकान में आग लग गई। जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और अपनी चपेट में छह दुकानो को ले लिया। जिसके बाद लोगो के बीच हडकंप मच गया। जिसको लेकर हर खूब बवाल मचाया गया। पूरे इलाके मे हर ओर सिर्फ लोगो के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। जिसके बाद लोगो के द्वारा आग लगने की सूचना पुलिस और फायर सर्विस को दी गई।
lucknow
2:33 PM, Nov 17, 2025
Share:


इटौंजा क्षेत्र में सात दुकानो में लगी भीषण आग सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के इंटौजा थाना क्षेत्र में रविवार की रात करीब 12:22 बजे एक दुकान में आग लग गई। जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और अपनी चपेट में छह दुकानो को ले लिया। जिसके बाद लोगो के बीच हडकंप मच गया। जिसको लेकर हर खूब बवाल मचाया गया। पूरे इलाके मे हर ओर सिर्फ लोगो के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। जिसके बाद लोगो के द्वारा आग लगने की सूचना पुलिस और फायर सर्विस को दी गई।
मौके पर पुलिस और फायर सर्विस दो गाडियो के साथ मौजूद
लोगो के द्वारा सूचना पाकर पूलिस और फायर सर्विस की दो गाडियां मौके पर पहुंची। वहां पर जाकर जब देखरा गया तब,सांत दुकानो मे भीषण आग लगी हुई थी। जिसकी वजह से लोगो के बीच अफरा — तफरी मची हुई थी। उसके बाद पुलिस के द्वारा लोगो की भीड को शांत करवाया गया और फायर सर्विस की टीम के द्वारा भीषग आग पर काबू पाने के लिए आगे की कार्यवाही की गई। जिसके बाद कडी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना को लेकर भारी नुकसान हो जाने की बात सामने आयी है।
दुकान मालिको को भारी नुकसान
पुलिस की जांच के दौरान बताया जा रहा है कि,नसरुद्दीन की प्लास्टिक स्क्रैप गोदाम, शिवाकी मोटरसाइकिल गैराज ,उमेश की चार पहिया गैरेज ,विवेक की इलेक्ट्रिशियन की दुकान,विवेक की इलेक्ट्रिशियन की दुकान ,मोहम्मद आरिफ की दुकान,मुनीर की सेल्फ डायनेमो चार पहिया की दुकान,राजू की साइकिल व पिंजरे की दुकान मे भीषण आग लगी थी। जिसकी वजह से दुकान मालिको को भारी नुकसान झेलना पडा है।
उपेन्द्र नाई पर आग लगाने का आरोप
कबाड व्यवसाई नसिरुददीन सिददीकी का आरोप है कि,कबाड को लेकर उपेन्द्र नाई नामक व्यक्ति से उसका विवाद चल रहा है। पैसे लेने के मामले में 12 नवम्बर को इटौंजा थाने पर शिकायत दी गयी थी। लेकिन पुलिस ने उसमें कार्यवाही नही किया। आरोपी के हौसले और बढ गए। रविवार की रात उसने आग लगा दिया। जिसमें सात दुकाने और कबाड का गोदाम उसमें रखी 20 लाख की मशीनें जल गयी।

