ठाकुरगंज क्षेत्र में फोर व्हीलर में अचानक लगी भीषण आग,आग बुझाने का प्रयास जारी
लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में माली ख़ाँ सराय के पास एक फोर व्हीलर में अचानक से भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि,इस से चलती गाडी मेे आग लगने की वजह से चोरो ओर अफरा तफरी का माहौल बन गया। रोड पर लोगो की लंबी भीड जमा हुई है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके मे हडकंप मचा हुआ है। लोगो के द्वारा इस मामले की तेजी से चर्चा हो रही है। इस घटना को वीडियो सामने आया है।
lcuknow
4:17 PM, Nov 18, 2025
Share:


ठाकुरगंज क्षेत्र में फोर व्हीलर में अचानक लगी भीषण आग सौ0 RExpressभारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में माली ख़ाँ सराय के पास एक फोर व्हीलर में अचानक से भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि,इस से चलती गाडी मेे आग लगने की वजह से चोरो ओर अफरा तफरी का माहौल बन गया। रोड पर लोगो की लंबी भीड जमा हुई है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके मे हडकंप मचा हुआ है। लोगो के द्वारा इस मामले की तेजी से चर्चा हो रही है। इस घटना को वीडियो सामने आया है। जिसमे दिखाई दे रहा है कि,आग मे किस तरह से गाडी जल रही है। जिसका धुंआ दूर — दूर तक दिखाई दे रहा है। लोगो के बीच भय का माहौल हो गया है।
गाडी मे बैठे लोगो ने बचाई अपनी जान
बताया जा रहा है कि,गाडी मे जब भीषण आग लगी तब गाडी मे बैठे लोग आग लगते ही घबराकर किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले गए। जिसकी वजह से इस हादसे में किसी को भी किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है। गाडी मेे आग लगने की की सूचना को लिस व फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। इसके अलावा,उनसे जल्दी से आने की अपील के साथ कार्यवाही करने को कहा गया।
मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौजूद
घटना की सूचना पाकर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची। वहां पर जाकर पुलिस ने देखा कि,गाडी बुरी तरह से जल रही है। जिसके लपटे दूर — दूर तक दिखाई दे रही है। जिसको लेकर पुलिस ने लोगो की भीड को घटनास्थल से दूर किया। उसके फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आग को बुझाने की तैयारी की गई। बताया जा रहा है कि,आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम लगी हुई है।

