शिया पीजी कॉलेज, नक्खास में सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता कार्यशाला
लखनऊ के शिया पीजी कॉलेज नक्खास में एक सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।इस कार्यक्रम आयोजन करने का माध्यम यही है कि, सभी छात्र सडक हादसा को लेकर सर्तक हो जाए।
lucknow
6:58 PM, Sep 18, 2025
Share:


शिवा पीजी कॉलेज में ट्रैफिक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के शिया पीजी कॉलेज नक्खास में एक सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।इस कार्यक्रम आयोजन करने का माध्यम यही है कि, सभी छात्र सडक हादसा को लेकर सर्तक हो जाए। ताकि,किसी को भी सडक दुर्घटना की वजह से अपनी जान से हाथ — धोना न पडे।इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य, प्रवक्तागण, यातायात इंस्पेक्टर जमानत अब्बास, यातायात उप-निरीक्षक शाकिर हुसैन, और ट्रैफिक पार्क से सुमित मिश्रा ने भाग लिया। उन्होंने छात्रों को सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व और सड़क पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी।